ED  ने फारूक अब्दुल्ला को धनशोधन मामले में पूछताछ के लिए तलब किया

नई दिल्ली : प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री फारूक अब्दुल्ला को धनशोधन मामले में पूछताछ के लिए 31 मई को दिल्ली तलब किया है। सरकारी सूत्रों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। माना जाता है कि यह पूछताछ जम्मू कश्मीर क्रिकेट एसोसिएशन (जेकेसीए) में कथित वित्तीय अनिमियतता के मामले में की जाएगी। संघीय एजेंसी इस मामले की जांच कर रही है।

यह समन धनशोधन रोकथाम कानून (एपीएमएलए) के तहत जारी किया गया है और अब्दुल्ला को 31 मई को ईडी के दिल्ली स्थित मुख्यालय में तलब किया गया है। ईडी ने इस मामले में 2020में अब्दुल्ला की 11.86 करोड़ रुपये की संपत्ति कुर्क की थी। नेशनल कॉन्फ्रेंस के 84 वर्षीय संरक्षक से ईडी इस मामले में कई बार पूछताछ कर चुकी है। ईडी ने आरोप लगाया था कि अब्दुल्ला ने अतीत में जेकेसीए के अध्यक्ष के रूप में अपने पद का दुरुपयोग किया था और खेल संस्था में इस तरह से नियुक्तियां की थी जिससे बीसीसीआई प्रायोजित कोषों का दुरुपयोग किया जा सके।

.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here