थ्रीक्काकारा उपचुनाव: कड़ी सुरक्षा के बीच शुरू हुआ मतदान

कोच्चि। केरल के थ्रीक्काकारा विधानसभा सीट पर मंगलवार को हो रहे उपचुनाव के लिए कड़ी सुरक्षा के बीच सुबह सात बजे मतदान शुरू हुआ।इस उपचुनाव में कुल आठ उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला 1,96,8०5 मतदाता करेंगे, जिनमें 1,01,530महिलाएं शामिल हैं।

क्षेत्र में सभी 239 मतदान केंद्रों पर मतदान की प्रक्रिया शुरू हो गयी है, कई जगह लोगों की लंबी कतारें देखी गयी। इस उपचुनाव में 3,633 मतदाता पहली बार मतदान करेंगे।थ्रीक्काकारा विधानसभा से विधायक पीटी थॉमस का पिछले साल 22 दिसंबर को निधन हो जाने से यह सीट खाली हो गया था।

.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here