दुशांबे/नयी दिल्ली । राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (एनएसए) अजीत डोभाल ने शुक्रवार को कहा कि भारत, अफगानिस्तान का एक महत्वपूर्ण साझेदार है और अफगानियों के साथ उसके विशेष संबंध सदियों तक नयी दिल्ली का मार्गदर्शन करेंगे। कुछ भी ऐसा नहीं हैं जो इसको बदल सके।
श्री डोभाल ने ताजकिस्तान की राजधानी में ” क्षेत्रीय सुरक्षा संवाद की चौथी बैठक में हिस्सा लेने के दौरान यह बातें कहीं। श्री डोभाल यहां ताजिकिस्तान, रूस, कजाकिस्तान, उज्बेकिस्तान, ईरान, किर्गिस्तान और चीन के सुरक्षा प्रमुखों से बात कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने कहा कि भारत हमेशा अफगानिस्तान के लोगों के साथ खड़ा है और आगे भी खड़ा रहेगा।
उन्होंने कहा,” इस बैठक में मौजूद सभी के लिए आतंकवाद और आतंकवादी समूहों का मुकाबला करने के लिए अफगानिस्तान की क्षमता बढ़ाने में मदद करने की जरूरत है क्योंकि आातंकवाद से क्षेत्रीय शांति और सुरक्षा को गंभीर खतरा है। पहली प्राथमिकता यहां लोगों के जीवन के अधिकार और सम्मान से जीने के साथ सभी के मानवाधिकारों के संरक्षण की जरूरत है।
.