पूर्णिया। पूर्णिया जिला कें मोहनपुर ओ0पी0 थाना क्षेंत्र अंतर्गत पंचायत भौवापरवल कें टोपड़ा गांव का यह तस्वीर हैं जो कि यहां आज दिन तक यह नल सें पानी कें लिए आश लगाए रहें। ग्रामीण जनता कों एक बुंद भी पानी नहीं मिला अब गाय पानी कें लिए इन्तजार कर रही हैं। ग्रामीण जनता का कहना हैं कि पंचायत भौवापरवल कें टोपड़ा गांव में सारा काम काज जनप्रतिनिधि पेंपर पर ही कर लेंता हैं।

आज तक यहां न कोई सरकारी लाभ किसी ग्रामीण कों सही तरह सें मिला हैं। न कोई और भी सरकारी योजना का लाभ जेसें पेंशन योजना, इंदिरा आवास, मनरेगा, चाहे जो भी सरकारी योजना हों एक भी सरकारी कार्य सही सें नहीं हुआ। टोपड़ा गांव में विकास कें लिए तरसता है। टोपड़ा ग्रामीण मौके पर मौजूद बासुदेव शर्मा, ठाकुर शर्मा, राजू शर्मा, पप्पू कुमार, परिक्षण शर्मा, बोधी शर्मा, मनोज शर्मा, निरंजन कुमार, रविन्द्र शर्मा, पवन शर्मा, एतवारी शर्मा, विलाश पासवान अन्य बुद्धजीवी ग्रामीण मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *