सरकारी मंच पर राजनीति, एक निलंबित, दो को नोटिस

रायसेन। मध्यप्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री डॉ प्रभुराम चौधरी से संबंधित यहां एक सरकारी आयोजन में कुछ लोगों को कथित तौर पर सत्तारूढè दल भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की सदस्यता दिलाने संबंधी सूचना के बाद प्रशासन ने एक कर्मचारी को निलंबित कर दिया और दो अन्य को नोटिस दिया गया है।

आधिकारिक सूत्रों के अनुसार इस घटनाक्रम के मामले में कार्यक्रम का संचालन कर रहे जन शिक्षक रघुवीर सिह भदोरिया को कल रायसेन कलेक्टर अरविद कुमार दुबे ने निलंबित कर दिया। जिला शिक्षा अधिकारी एम एल राठौरिया और आयोजक पीआईयू के संभागीय यंत्री पी के झा को कारण बताओ नोटिस जारी किया है।

सूत्रों के अनुसार स्वास्थ्य मंत्री डॉ प्रभुराम चौधरी की मौजूदगी में यहां 17 मई को 100बिस्तरीय बालिका छात्रावास भवन का लोकार्पण कार्यक्रम आयोजित किया गया था। इस कार्यक्रम में प्रशासनिक एवं पुलिस अधिकारी भी उपस्थित थे। इसी दौरान कुछ लोगों को मंच पर ही भाजपा की सदस्यता ग्रहण करायी गयी। इस मामले का वीडियो कल सोशल मीडिया पर वायरल हुआ। इसके बाद कलेक्टर ने कार्रवाई की।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here