- बिहपुर प्रखंड के उपप्रमुख को मिली जान से मारने की धमकी
- अतिक्रमण को हटाने को लेकर विवाद
- उपप्रमुख इनामुल ने कहा मेरा अतिक्रमण से कोई लेना-देना नहीं
बिहपुर: प्रखंड के उपप्रमुख मोहम्मद इनामुल द्वारा बिहपुर के ही दो लोगों पर धमकी एवं जान से मारने को लेकर बिहपुर थाने में आवेदन देकर उचित करवाई करने का दोनों अभियुक्त पर आवेदन देकर गुहार लगाई आवेदन में उन्होंने कहा है कि बिहार सरकार जमीन पर मोहम्मद अलाउद्दीन, और मोहम्मद समीर, पिता स्वर्गीय सलीमुद्दीन l
द्वारा उनके घर पर जाकर कहां l अगर मेरा घर टूटा तो तुम्हें जान से मार दूंगा जिसको लेकर बिहपुर थाने में सोमवार को बिहपुर प्रखंड के उप प्रमुख मोहम्मद इनामुल द्वारा थाने में आवेदन देकर उचित करवाई करने का गुहार लगाई है l थाना अध्यक्ष राजकुमार सिंह ने बताया कि आवेदन मिला हैl
आवेदन के उल्लेख पर जांच शुरू कर दी गई है बिहार सरकार द्वारा अतिक्रमण मुक्त को लेकर लगातार बिहपुर में बुलडोजर चलाया जा रहा हैl जिसकी भनक अतिक्रमण बिहपुर में किए गए कुछ लोगों को लगी है जिस से लोग परेशान हैl