
देवघर। प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के चतुर्थ घटक की समीक्षा की गई। जिसमे पीएमसी पैरामान तथा हअढउडर द्वारा अभी तक कुल 1771 का आवास अपूर्ण हैं। पैरामॉन द्वारा कुल 1199 तथा हअढउडर द्वारा 572 आवास अपूर्ण हैं। दोनो ही कम्पनी को अपूर्ण आवासों को जल्द से जल्द पूर्ण कराने का निदेश दिया गया हैं। प्रधानमंत्री आवास योजना के चल रहे पुराने प्रोजेक्ट 2016-17 के लाभुको की भी समीक्षा की गई। जिसमे कुछ लाभुक किस्त लेने के बाद भी आवास का काम समय से पूरा नहीं कर रहे है। ऐसे कुल181लाभुको को चिन्हित किया गया और अंतिम नोटिस तथा समाचार पत्र में भी नाम दिया जा रहा हैं। इन लाभुको को 7 दिनों के अंदर काम शुरू करने का निर्देश दिया गया हैं। जो लाभुक किस्त की राशि लेने के बाद भी लंबे समय से आवास नही बना रहे। उनके ऊपर किस्त की राशि वसूली तथा सर्टिफिकेट केस कारण हुए उनका उनका आवास रद्द करने का निर्णय लिया गया।