
पथरगामा। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पथरगामा में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ रविंद्र कुमार पासवान के द्वारा किटनाशी छिड़काव प्रथम चरण। 2022 को लेकर कीटनाशक छिड़काव कर्मी को एक दिवसीय प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण के दौरान छिडकाव कर्मी को मलेरिया एवं कलाकार के संबंध में बताया गया और छिड़काव कर्मी को 2021 में कालाजार प्रभावित ग्रामीणों की सूची दी गई, ताकि छिड़काव गुणवत्ता पूर्ण हो सके। बसंतराय एवं पथरगामा प्रखंड के करीब 26 गांवों को छिड़काव से आच्छादित किया जाना है। कीटनाशक का छिड़काव दिनांक 15 फरवरी से प्रारंभ किया जाना है। छिड़काव दल में कुल 6 टीम शामिल है। और प्रत्येक टीम में 6 लोग को प्रतिनियुक्ति किया गया है। इस प्रकार संपूर्ण छिड़काव दल में 36 लोग शामिल है। लोगों को कुल 36 व्यक्ति हैं। जो व्यक्ति का टीम बनाया गया। इस बार छिड़काव सिंथेटिक पारा थायराइड 5% का छिड़काव किया जाना है। पूर्व में डीडीटी से छिड़काव किया जाता था। मौके पर छिड़काव कर्मी एवं केटीएस रामविलास पंडित एसआई संजय कुमार एवं कौशल चौधरी तथा केवी अमरेंद्र झा मौजूद थे।