
फतेहपुर/जामताड़ा। गुरुवार को संवाद संस्था की ओर से फतेहपुर स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र को एक आॅक्सीजन कंसंट्रेटर और दो आॅक्सीजन सिलेंडर प्रदान किया गया। कोरोना महामारी के तीसरी लहर से बचाव के लिए तैयार रहें ताकि जरूरतमंद को सही समय पर आॅक्सीजन की सुविधा मुहैया हो सके। इसी को ध्यान में रखते हुए संवाद संस्था द्वारा एक आॅक्सीजन कंसंट्रेटर और दो आॅक्सीजन सिलेंडर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र फतेहपुर को प्रदान किया गया। बता दें कि संवाद संस्था के कर्मियों द्वारा कोरोना वैक्सीनेशन एवं संक्रमण से बचाव को लेकर प्रखंड क्षेत्र में लगातार लोगों को प्रेरित एवं जागरूक किया जा रहा है। वही मौके पर उपस्थित संवाद संस्था के प्रखंड समन्वयक एनामुल हक ने कहा कि कोविड-19 के समय हम सभी ने बुरा दौर देखा है। आॅक्सीजन की कमी ना हो इसलिए आने वाले समय के लिए अच्छी तैयारी के साथ हम लोगों को कोविड-19 के गाइडलाइन का अनुपालन करते रहना होगा। इस अवसर पर पीएचसी प्रभारी डॉ नेपाल हेंब्रोम, संवाद कर्मी इमरान अंसारी, रजाउल अंसारी सहित स्वास्थ्य विभाग के अन्य कर्मी उपस्थित थे।