देवघर। उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी मंजूनाथ भजंत्री व पुलिस अधीक्षक धनंजय कुमार सिंह द्वारा कुंडा मोड़ समीप चरकीपहाड़ी स्तिथ बनने वाले नए समाहरणालय हेतु चिन्हित जमीन का निरीक्षण किया गया। इस दौरान उपायुक्त ने भवन निर्माण विभाग से नए समाहरणालय हेतु तैयार डीपीआर पर चर्चा करते हुए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक व उचित दिशा निर्देश दिया। इसके अलावे उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री द्वारा जानकारी दी गई मोहनपुर अंचल स्थित बरमोरिया मौजा अंतर्गत 39 एकड़ जमीन नए समाहरणालय हेतु चिन्हित किया गया है। जहाँ एक ही कैंपस में कई कार्यालय होंगे। वाहनों की पार्किंग से लेकर आधुनिक सुविधाएं कार्यालय में रहेगी। इस हेतु डीपीआर पूरी तरह तैयार है, जिसके तहत आगे का कार्य जल्द ही शुरू किया जाएगा। इस दौरान उपायुक्त द्वारा संबंधित विभाग के अधिकारियों से डीपीआर के तहत किए जाने वाले विभिन्न कार्यों पर विस्तृत चर्चा की गई। इस दौरान उपरोक्त के अलावे नगर आयुक्त शैलेंद्र कुमार लाल, अनुमंडल पदाधिकारी दिनेश कुमार यादव, अपर समाहर्ता चंद्र भूषण प्रसाद सिंह, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी रवि कुमार, सहायक जनसंपर्क पदाधिकारी रोहित कुमार विद्यार्थी एवं संबंधित विभाग के अधिकारी आदि उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here