
बरवाडीह/लातेहार। केंद्र सरकार के द्वारा मंगलवार को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के माध्यम से केंद्रीय बजट पेश किया गया। जिसे लेकर भाजपा के युवा कार्यकतार्ओं ने इस बजट का काफी गर्मजोशी के साथ स्वागत किया तथा इसे भारत को विकासशील एवं विकास के पथ पर ले जाने वाला बजट बताया।जो जो भविष्य के मजबूत भारत का निर्माण करेगा। वह इस बजट को लेकर जिला सोशल मीडिया प्रभारी भाजयुमो लातेहार आदित्य यदुवंशी ने कहा यह बजट सभी वर्गों को समान लाभ पहुंचाएगा तथा देश के विकास एवं समृद्धि में अहम योगदान देगा। किसानों एवं मध्यवर्ग के लिए भी इस बजट में बेहतर समायोजन किया गया है। ताकि किसानों को कर्ज से बचाया जा सके। वही आगे आदित्य यादव ने कहा माननीय वित्त मंत्री के द्वारा पेश यह बजट मध्य वर्ग एवं किसानों के हित में है।
किसानों की आय दोगुनी करने में यह बजट महत्वपूर्ण योगदान देगा। इसके साथ-साथ इस बजट में स्पष्ट रूप से प्रदर्शित है कि भारत के हर एक हिस्से को कनेक्टिविटी माध्यम से जोड़ा जाने का प्रयास किया जाएगा। ताकि सुदूर से सुदूरवर्ती क्षेत्रों में सड़क का जाल बिछाया जा सके। यह बजट समावेशी एवं जन उपयोगी है। जिसमें सभी वर्गों के विकास का ध्यान दिया गया है तथा भारत के नवनिर्माण को प्राथमिकता दी गई है। पेंशन, टैक्स संबंधी नियमों को सरल कर जनता के हित में फैसला लिया गया है। इस बजट से किसानों के साथ-साथ मध्यम वर्ग के कारोबारियों को भी फायदा पहुंचेगा।