
बरवाडीह/लातेहार। बुधवार को बरवाडीह रेलवे कॉलोनी के ओबीसी रेल इम्प्लाइ एसोसिएशन के द्वारा बिहार के लेलिन कहे जाने वाले बाबू जगदेव प्रसाद जी की 100वीं जंयती कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जहाँ रेल कर्मियो साथ साथ अन्य लोगों ने शिरकत करते हुए, जगदेव प्रसाद की तस्वीर पर माल्यर्पण करते हुए श्रद्धाजंलि अर्पित की। जंयती समारोह के दौरान मौजद रेलवे और रेलवे के यूनियन से जुड़े लोगों ने शहीद जगदेव प्रसाद के जीवन पर विचार व्यक्त करने का काम किया। मौके पर मौजूद गुरु प्रसाद ने कहा कि जगदेव प्रसाद सिर्फ एक जात के नहीं बल्कि जन-जन के नेता थे। इनकी शहादत पिछड़ों दलितों को आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया। इसी का परिणाम है कि आज उन्हें हर जगह हक व अधिकार दिया जा रहा है।
वही मौके पर मौजूद मेंस काग्रेस के नेता अजय कुमार यादव ने कहा कि शहीद जगदेव प्रसाद एक विचारधारा थे। उन्होंने अपने समाज के लिए अपने प्राणों की आहुति तक निछावर कर दिए। उन्होंने सामंतवादी विचारधारा से लड़ते हुए गोली खाकर शहीद हुए। इस दौरान कई वक्ताओं ने अपने विचार पेश किए। इस दौरान मौके पर जी बी माथुर प्रो सूरजदेव सिंह चंदन कुमार, अमरकांत गौतम, अमित कुमार मेहता, अजित कुमार, लव कुमार, अशोक प्रसाद, एम के मेहता समेत कई लोग मौजूद थे।