तोपचांची/धनबाद। टुंडी विधानसभा में बह रही है बिकास की गंगा, हर दिन नई नई योजनाओं का विधायक कर रहे है शिलान्यास। इसी संबंध में टुंडी विधायक सह सत्तारूढ़ दल के सचेतक मथुरा प्रसाद महतो ने आज चलकरी में पुस्तकालय और चहारदीवारी का शिलान्यास नारियल फोड़कर किया। इस दौरान विधायक मथुरा महतो ने कहा की टुंडी विधानसभा के हर क्षेत्र का चहुमुखी विकास करना ही हमारा लक्ष्य है। टुंडी विधानसभा के हर गांव विकाश की रोशनी से रौशन होगा। मौके पर तोपचांची बीडीओ, तोपचांची सीओ, प्रखंड प्रमुख सरिता देवी, विधायक प्रतिनिधि जगदीश चौधरी, बसंत महतो, पप्पू मेहता, महेंद्र महतो, महाबीर महतो, दिनेश्वर महतो, दिनेश महतो, मूलचंद महतो, मनोज निषाद, बिक्की मालाकार, डिम्पल जी सहित दर्जनों लोग मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here