
वीरपुर। बुधवार को गेन्हरपुर पंचायत के वार्ड नंबर 13 में वार्ड सचिव का चुनाव हेतु वार्ड सभा का आयोजन हुआ। जिसमें सर्वसम्मति से पल्लव कुमार को वार्ड सचिव चुना गया। वार्ड सभा की अध्यक्षता पंचायत के उप मुखिया सह वार्ड सदस्य अजीत महतों ने किया। मौके पर उक्त वार्ड के कई स्थानीय लोग उपस्थित थे।