गिरिडीह। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा इजराइली कंपनी के जासूसी सॉफ्टवेयर पेगासस खरीद कर विपक्ष के नेताओं एवं अन्य प्रमुख लोगों की जासूसी कर रही है। इसका आरोप लगाते हुए आज पूरे देश सहित गिरिडीह में भी गिरिडीह युवा कांग्रेस के जिला अध्यक्ष मो० हसनैन अली के नेतृत्व में इसका सांकेतिक विरोध किया गया और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पुतला दहन किया गया। कहा कि केंद्र सरकार लोगों के निजी जीवन में ताक झांक करना बंद करे। मौके पर वरिष्ठ कांग्रेस के उपेंद्र सिंह, नवीन आनंद, मंजू कुमारी, मदन विश्वकर्मा, मुकेश सहाय, सुलेमान अंसारी, बलराम यादव, लड्डू खान, युवा कांग्रेस के उपाध्यक्ष शशि शर्मा, गिरिडीह विधानसभा अध्यक्ष मो० शहनवाज, युवा कांग्रेस के जिला महासचिव बंटी अली, राजेश दास, शहनवाज आलम, साहरूख खान, बबलू अंसारी, विक्की कुमार, हनी खान, बेलाल अहमद हुसैनी समेत कई कांग्रेसी कार्यकतार्ओं ने टावर चौक में तख्ती लेकर अपना विरोध दर्ज किया, साथ ही आमजनो को भी मोदी सरकार के इस गैर-लोकतांत्रिक, एवं असंवैधानिक कृत्यों को लेकर जागरूक किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here