
देवघर। स्थानीय एम्स में नियमित टीकाकरण सेंटर का उद्घाटन किया गया। कार्यक्रम में एम्स देवघर के कार्यकारी निदेशक डॉक्टर सौरव वार्ष्णेय, चिकित्सा अधीक्षक डॉक्टर सत्य रंजन पत्रा, डीन डॉ प्रतिमा गुप्ता, शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ सार्थक दास, डॉ राजन कुमार, डॉ मनोज कुमार, डॉक्टर सरोज कुमार त्रिपाठी एवं समस्त देवघर एम्स के कार्यकर्ता की उपस्थिति में कोविड उपायूक्त ब्यवहार को ध्यान में रखते हुए यह समारोह सम्पन्न हुआ। नियमित टीकाकरण सुविधा हर बुधवार को अस्पताल में राज्य व केंद्र सरकार के सौजन्य से शिशु एवं गर्भवती महिला के लिए मुफ्त उपलब्ध कराई जाएगी।