गिरिडीह। सरस्वती पूजा शांति व सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाने को लेकर मंगलवार को जमुआ थाना परिसर में शांति समिति की बैठक संपन्न हुआ। इस अवसर पर जमुआ बीडीओ अशोक कुमार ने कहा कि कोरोना गाइडलाइन के अनुसार सरस्वती पूजा होगा। उंन्होने कहा कि सरस्वती पूजा मनाने को लेकर जिला प्रशासन के द्वारा निर्देश जारी किया गया है, जिसमे डीजे पर प्रतिबंध लगाया गया हैं। उंन्होने कहा कि सरस्वती पूजा में सोशल डिस्टेंसिंग और मास्क का उपयोग करना अनिवार्य होगा। सैनिटाइजर का भी उपयोग करें। जमुआ थाना प्रभारी प्रदीप कुमार दास ने कहा कि शांति और सौहार्दपूर्ण वातावरण में सरस्वती पूजा मनाएं।

मौके पर जमुआ बीडीओ अशोक कुमार, सीओ द्वारिका बैठा, जमुआ थाना प्रभारी प्रदीप कुमार दास, कांग्रेस पार्टी प्रदेश प्रवक्ता डॉ मंजू कुमारी, 20 सूत्री अध्यक्ष जुनैद आलम, सांसद प्रतिनिधि राजेंद्र यादव, भाजपा नेता बैजनाथ यादव उर्फ बैजू यादव, 20 सूत्री सदस्य जाहिद अंसारी, माले नेता असगर अली, समाजसेवी अबूजर नोमानी, असरार आलम, परमेश्वर यादव, देवनंदन यादव, अनिल यादव, पंसस मथुरा कुशवाहा, प्रधान प्रतिनिधि रंजीत राम, प्रधान चीना खान, अमरेंद्र साव, सूरज साव, पप्पू खान संजीव पाल, पत्रकार सुनील वर्मा, प्रवीण कुमार, प्रमोद गुप्ता, बद्री यादव, चंदन कुमार, शुभम सौरभ, विकास यादव, मिथुन पासवान आदि मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here