गिरिडीह। जमुआ प्रखंड के जियोटोल गांव में बीते कई माह से रुका हुआ मंदिर की चहारदीवारी निर्माण का कार्य मंगलवार से पुन: प्रारंभ हो गया है। यहां मंदिर समिति से जुड़े लोगों और मृत्युंजय देव के बीच रास्ता को लेकर महीनों से विवाद चल रहा था। पूर्व में मारपीट और मुकदमा भी दर्ज हो चुका है। चार दिन बाद 6 फरवरी से मंदिर में यज्ञ शुरू होना है और ऐसे में गांव के लोगों का आपस में झगड़ा झंझट देख समाज के लोगों ने इसे मिटाने का पहल किया। कई दफा बैठकें हुई, मगर नतीजा कुछ नही निकल सका। सोमवार देर रात तक गांव के मंदिर प्रांगण में चली बैठक में दोनों पक्षों के बीच सहमति बनी और मंगलवार से मंदिर परिसर की रुकी चाहरदीवारी का कार्य शुरू हो गया। दोनों पक्ष के लोग साथ मिलकर इस काम में लगे हुए हैं।

बैठक में लिए गए निर्णय को दोनों पक्ष के लोगों ने सहर्ष स्वीकार्य किया। बैठक में पंच के रूप में जमुआ से भाजपा नेता राजेन्द्र राय, शिक्षक अजित कुमार, भागवत राय और प्रवीण राय के अलावा चोरगता निवासी सुधीर चौधरी व पप्पू चौधरी शामिल थे। जबकि इनके अलावा दोनों पक्षों से ग्रामीण नवीन कुमार देव, मुन्ना नारायण देव, मृत्युंजय देव, रविन्द्र नारायण देव, विजय नारायण देव, जन्मनजय देव, अजय नारायण देव, संतोष कुमार देव, पंकज कुमार देव, प्रवेश नारायण देव, विपुल कुमार देव आदि शामिल थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *