देवघर। 2022 का आम बजट निर्मला सीतारमण ने वित्त मंत्री के रूप में यह चौथा बजट उनका अब तक का श्रेष्ठ माना जा सकने वाला बजट है। इस बजट में आम आदमी पर कोई अतिरिक्त कर का बोझ न डालते हुए,कृषि को बढ़ावा देने के लिए खासकर प्राकृतिक संरचना आधारित खेती के लिए कदम उठाए गए हैं। बजट पर अपनी परिक्रिया देते हुए उक्त बातें जदयू के प्रदेश सचिव बेनी माधव झा ने कहा। जिसके तहत गंगा के किनारे 5 किलोमीटर के एरिया में कृषि को बढ़ावा देने के लिए आधारभूत संरचना तैयार किया जाएगा। यह स्वागत योग्य है। साथ ही राज्य सरकारों को केंद्रीय कर मे से प्राप्त होने वाली हिस्सेदारी के रूप में अधिक राशि प्राप्त होगी। जिससे राज्यों का अतिरिक्त बोझ का आभास नहीं होगा। कुल मिलाकर यह बजट लोगों के लिए स्वागत योग्य है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here