
सुईया/चंदन। सांसद भवन में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के द्वारा आज दिनांक 1 फरवरी 2022 को सांसद भवन में सुबह 11:00 बजे कैबिनेट की बैठक में राष्ट्रपति को बजट की कॉपी शॉपी जिसमें वित्त वर्ष 2022 /23 के दौरान देश की आर्थिक वृद्धि का दर 8 से 8.5% के बीच रहने का अनुमान रहेगा। आज का बजट साल 2023 का मोटा अनाज वर्ष घोषित, 400 नई वंदे भारत ट्रेन शुरू की जाएगी, 8 नई रोपवे का निर्माण किया जाएगा, पांच बड़ी नदियों को जोड़ने का काम करेंगे, 60 किमी लंबे 8 रोपवे बनेंगे। पीएम ई विधा चैनल शुरू होगा। आंगनबाड़ी पोशाक स्कीम का होगा विस्तार, गरीबों के लिए 80 लाख नए मकान बनेंगे। 60 लाख नई नौकरी दिया जाएगा। मेक इंडिया के तहत, ई पासपोर्ट को 2022 -23 में लागू किया जाएगा। 75 जिलों में डिजिटल बैंकिंग सेवा की शुरूआत की जाएगी। 80 लाख घरों तक पहुंचेगा घर-घर पानी, एक राष्ट्र एक रजिस्ट्रीकरण का पॉलिसी, 2025 तक आर्टिकल फाइबर होगा पूरा आदि यह सब बजट में पास किए गए। जिसमें रंजीत यादव ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं वित्त मंत्री निर्मला सीतारमन एवं पूरी टीम को अभिनंदन करते हुए उन्हें बधाई दीया और कहा किया आम बजट कोविड संक्रमण काल से निकल रहे देश की आर्थिक चक्र को नई ताकत देगा और इसके सवार्गीण विकास में मदद करेगा।