
वीरपुर। मंगलवार को किसान भवन वीरपुर में ताड़ी विक्रेताओं के सर्वेक्षण हेतु गठित सर्वेक्षण दल को प्रशिक्षण दिया गया। इस संबंध में जानकारी देते हुए नोडल पदाधिकारी सह प्रखंड विकास पदाधिकारी अरुण कुमार निराला ने बताया कि प्रखंड व थाना क्षेत्र में ताड़ी के उत्पादन एवं बिक्री में पारंपरिक रूप से जुड़े परिवारों का सर्वेक्षण किया जाना है। जिसके लिए सभी पंचायतों में सर्वेक्षण दल का गठन किया गया है। इस दल में चौकीदार, विकास मित्र एवं जीविका कर्मी को रखा गया है। यह सर्वेक्षण दल 7 से 15 फरवरी तक अपने अपने क्षेत्र में सर्वे कर विभाग को रिपोर्ट सौंपेगी। बनाए गए सभी दलों के लिए पर्यवेक्षक नियुक्त कर दिया गए हैं। मौके थानाध्यक्ष समरेंद्र कुमार,जीविका के बीपीएम भास्कर झा समेत विभिन्न पंचायतों के पंचायत सचिव, विकास मित्र एवं चौकीदार उपस्थित थे।