
देवघर। सदर अस्पताल में ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक डॉ प्रभात रंजन को डीएस का पदभार दिया गया है। अब वे बतौर डीएस कार्यभार सम्हालेंगे। बताते चलें कि पूर्व डीएस डॉक्टर नन्दलाल पंडित 31 जनवरी को सेवानिवृत्त हो गए हैं। वहीं सीएस कार्यालय ने पत्र जारी कर बताया गया है कि डॉक्टर नंदलाल पंडित चिकित्सा पदाधिकारी सह प्रभारी उपाध्यक्ष कि सेवानिवृत्ति को देखते हुए सदर अस्पताल देवघर में कार्यों की समुचित रूप से निर्वाहन हेतु कार्य व्यवस्था के तहत डॉ प्रभात रंजन चिकित्सा पदाधिकारी को तत्काल प्रभाव से अगले आदेश तक सदर अस्पताल देवघर के प्रभारी उपाधीक्षक के रूप में कार्य करने हेतु प्राधिकृत किया जाता है। डॉक्टर नंदलाल पंडित समस्त धारित प्रभार डॉ प्रभात रंजन चिकित्सा पदाधिकारी को सौंपेंगे।