गिरिडीह। मंगलवार को जमुआ मध्य भाग 11 जिला परिषद सदस्य मनोवर हसन बंटी के कर कमलों द्वारा ग्राम चकमन्जो में बाबू जान के घर से उसरी नदी तक नाली निर्माण का शिलान्यास किया गया। शिलान्यास कार्यक्रम में उपस्थित लोगो ने खुशी ब्यक्त करते हुए कहा कि इस गांव में नाली नहीं रहने के कारण चकमन्जो वासियों को काफी समय से दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था। पानी का निकासी नहीं रहने के कारण सड़कों में पानी रहता था। जिसके कारण गांव में हर तरफ गंदगी ही गंदगी थी। रास्ता के बजाय कीचड़ का नजारा परिलक्षित होता था। लेकिन मनोवर हसन बंटी जिला परिषद सदस्य द्वारा चकमन्जो वासियों की मांग पर नाली का निर्माण कार्य का शिलान्यास किया। शिघ्र ही नाली निर्माण कार्य पूर्ण होगा। कार्यक्रम में उपस्थित जमुआ मध्य भाग 11 जिला परिषद सदस्य मनोहर हसन बंटी, भाकपा माले राज्य कमेटी सदस्य मीना दास, इंकलाबी नौजवान सभा जिला उपाध्यक्ष असगर अली, नौशाद आलम, चांद मोहम्मद, राजा बिसेसर यादव आदि लोग उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *