
पंजवारा/बांका। पंजवारा पंचायत अंतर्गत गोविन्दपुर गांव स्थित प्रोन्नत मद्य विद्यालय के शिक्षक मो. रिजवान अहमद नूर को सोमवार को उनके सेवानिवृत्ति पर विद्यालय में विदाई समारोह आयोजित कर भावपूर्ण विदाई मध्य विद्यालय पंजवारा संकुल के शिक्षकों एवं विद्यालय के छात्र छात्राओं द्वारा दिया गया। विदाई समारोह में मिले सम्मान से अभिभूत शिक्षक मो. रिजवान अहमद नूर की आंखों से आंसू छलक गए। इस अवसर पर पूर्व के वर्षोँ में सेवानिवृत्त हुए शिक्षक हरेंद्र सिंह, इश्तियाक अहमद,सुल्तान मोईउद्दीन सहित अन्य गणमान्य लोगों की मौजूदगी में शिक्षकों ने उन्हें फूल माला, अंगवस्त्र, उपहार से सम्मानित कर भावभीनी विदाई दी।
इस अवसर पर मध्य विद्यालय पंजवारा के प्रधानाध्यापक राज किशोर कुमार, मध्य विद्यालय गोविंदपुर के प्रधानाध्यापक जियाउल हक, सहायक शिक्षक आदित्य झा, दिनेश मंडल, अहमद हुसैन, अखिलेश रामदास, वीनू कुमार, आभा कुमारी, माधुरी कुमारी, अजय कुमार, सर्वेश कुमार, रमेश कुमार, प्रमोद कुमार, शंभु रजक, पंजवारा के सरपंच मुकुंद दास, पूर्व मुखिया बालमुकुंद बगबै, ग्रामीण मुस्तफा अंसारी, पंकज यादव, उमेश यादव, हरि किशोर कुशवाहा सहित अन्य मौजूद रहे।