
बरवाडीह/लातेहार। सोमवार को धनबाद रेल मंडल के वरीय मंडल यांत्रिक अभियंता अभिनव राय बरवाडीह पहुँचे। जहां उन्होंने सहायक मंडल यांत्रिक अभियंता जीशान अली के नेतृत्व में फर्स्ट क्लास एआरटी की निरीक्षण करने के साथ-साथ यात्री की विधि व्यवस्था और सुविधाओं को लेकर कई बिंदुओं पर मौजूद अधिकारी और कर्मियों से जानकारियां ली। इसके साथ ही साथ 140 टन की क्रेन और एआरएमई का निरीक्षण करने का भी किया। वही वरीय मंडल यांत्रिक अभियंता अभिनव ने लोको शेड में ही सहायक मंडल यांत्रिक अभियंता जीशान अली, सहायक मंडल चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर विजय सिंह वर्मा समेत अन्य अधिकारियों के साथ रेलवे की सुरक्षा और दुर्घटना रहित रेल परिचालन को लेकर कई बिंदुओं पर चचार्एं करने के साथ-साथ कई बिंदुओं को लेकर दिशा निर्देश देने का भी किया।
इस दौरान आरएचओ शेड में लक्ष्य अधिक कार्य किए जाने पर सहायक मंडल यांत्रिक अभियंता जीशान अली और उनकी पूरी टीम को बधाई भी दी गई। इस दौरान मौके पर एसएसई एके सिंह पातर, सीडब्ल्यूसी जुगनू दास, एसएसई जिंतेंद्र कुमार, फार्मासिस्ट ओमप्रकाश टिंकू, राहुल कुमार बिट्टू समेत अन्य अधिकारी और कर्मी मौजूद थे।