
बरवाडीह/लातेहार। प्रखंड क्षेत्र के छेचा, खुरा, बरवाडीह, मोरवाई लात, मंगरा समेत अधिकांश पंचायतों में संचालित जन वितरण प्रणाली केंद्रों में कार्ड धारकों के आधार कार्ड लिंक ना होने के साथ-साथ कार्ड धारक के राशन कार्ड में दूसरे का आधार लिंक हो जाने के कारण राशन उठाओ में हो रही परेशानी को देखते हुए, प्रखण्ड की महिला समाजसेवी सह अपना अधिकार अपना सम्मान मंच की सचिव संतोषी शेखर ने सोमवार को प्रखंड विकास पदाधिकारी राकेश सहाय से मुलाकात करते हुए जिले के उपायुक्त अबू इमरान के नाम मांग पत्र सौंपा। जहां उन्होंने मांग पत्र के माध्यम से जिला उपायुक्त को अवगत कराया कि प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत दर्जनों जन वितरण प्रणाली केंद्र के कार्ड धारको के कार्ड में दूसरे का आधार लिंक किए जाने के साथ-साथ आधार कार्ड से लिंक ना होने, अपडेट ना होने जैसी समस्याओं के कारण कार्ड धारकों का राशन उठाव नहीं हो पा रहा है। यह जन समस्या महीनों से चली आ रही है।
जिसकी शिकायत के बाद भी कार्ड धारकों की समस्या दूर नहीं होने के कारण उनके सामने राशन का संकट छा चुका है। जिसको लेकर संतोषी शेखर के द्वारा ऐसी समस्या को दूर करने को लेकर सभी जन वितरण प्रणाली केंद्रों में विशेष कैंप लगाकर आवेदन प्राप्त करने और समस्या को दूर करने की मांग की गई है। वही इस पूरे मामले को लेकर राज्य के खाद्य आपूर्ति मंत्री रामेश्वर उरांव को भी पत्र लिखने का काम किया गया है। वही प्रखंड विकास पदाधिकारी राकेश ने पूरे मामले को लेकर जिला उपायुक्त को अवगत कराते हुए जल्द से जल्द इस समस्या का निदान करने का आश्वासन दिया है।