गिरिडीह। जमुआ विधायक केदार हाजरा ने झारखंड सरकार पर तीखा प्रहार करते हुए कहा कि राज्य में प्रशासनिक तंत्र विफल है। राज्य में आमजन सुरक्षित नहीं है, कानून व्यवस्था चौपट है। उक्त बातें उन्होंने पत्रकारों से बातचीत के दौरान कही। उन्होंने कहा कि आम जनता राज्य में असुरक्षित महसूस कर रही है, लेकिन सरकार गहरी नींद में सोई है। राज्य में राज पाट बदतर स्थिति में है। उन्होंने भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष और कोडरमा के पूर्व सांसद रविंद्र कुमार राय पर धनबाद के रास्ते मे हुए हमले में वे अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त कर रहे थे। उन्होंने कहा कि राज्य की विधि व्यवस्था पूरी तरह ध्वस्त हो चुकी है। जिस प्रकार से अराजक तत्वों का मनोबल बढ़ा है, आमजन सुरक्षित नहीं है। इस अवसर पर भाजपा नेता साहब महतो, विकास मंडल, अमर कुमारआदि मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *