गिरिडीह। राष्ट्रीय मानवधिकार एवं अपराध नियंत्रण ब्यूरो एन एच आर सी सी बी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ रणधीर ने झारखंड के राज्यपाल महामहिम रमेश बैस से राजभवन में मुलाकात किया व पुष्पगुच्छ एवं अपनी स्वलिखित पुस्तक मानवधिकार एक परिचय देकर स्वागत किया। डॉ रणधीर ने मुलाकात कर संस्था की अंतिम 5 वर्ष की विभिन्न गतिविधियों से महामहिम राज्यपाल को अवगत कराया। डॉ रणधीर कुमार ने महामहिम राज्यपाल महोदय को माध्यमिक शिक्षा में मानवधिकार विषय को सम्मिलित करने को लेकर ज्ञापन दिया। उपरोक्त पत्र में डॉ रणधीर ने लिखा है, कि मानवधिकार हनन दिनों दिन बढ़ते जा रही है। जो बेहद ही चिंताजनक है। ऐसे में आम जनमानस को मानवधिकार की जानकारी व शिक्षा बेहद ही जरूरी है। अगर छात्र जीवन से ही मानवधिकार की जानकारी सुनिश्चित हो तो मानवधिकार की जानकारी हर घर घर तक शिक्षा के माध्यम से पहुँच सकेगी।

राज्यपाल से आग्रह करते हुए डॉ रणधीर कहा कि अगर यह पहल सरकार द्वारा की जाती है, तो यह एक सशक्त समाज के निर्माण हेतु बेहद ही बड़ी पहल होगी। डॉ रणधीर ने महामहिम के सामने झारखंड राज्य के विभिन्न मानवधिकार हनन मुद्दों पर चर्चा की और विश्विद्यालयो में हो रहे अराजकता व मानवधिकार हनन से अवगत कराया। डॉ रणधीर ने एन एच् आर सी सी बी द्वारा मानवधिकार की जागरूकता हेतु की जाने वाली अनूठी पहल मानवधिकार आपके द्वार कार्यक्रम की सुरुवात करने की आग्रह किया। महामहिम राज्यपाल ने डॉ रणधीर के समस्त मुद्दों की गंभीरता से सुना व उचित कार्रवाई करने का आश्वासन दिया और कहा मानवधिकार मौलिक अधिकार है एवं मौलिक अधिकारो को हर हाल में सुनिश्चित की जाएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here