
हंसडीहा। हंसडीहा दुमका स्टेट हाइवे पर हंसडीहा थाना क्षेत्र के बड़ेत गांव के समीप कोलकोता से मधुबनी जा रही कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई।
घटना में कार पर सवार बच्चे सहित तीन लोग गम्भीर रूप से घायल हो गए। साथ ही कार का दाहिना हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया।
बताया गया है कार सवार सभी लोग कोलकोता से मधुबनी बिहार जा रहे थे।
इसी बीच बढ़ेत गांव के समीप स्थित ब्रेकर के पास कार के आगे का दाहिना टायर खुल गया और कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई। स्थानीय लोगो ने घटना की सूचना हंसडीहा थाना प्रभारी आकृष्ट अमन को दी। जिसके तुरंत बाद सहायक अवर निरीक्षक रामनाथ खेरवार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुँच सभी घायलों को उठाकर ईलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ केंद्र सरैयाहाट पहुँचाया। साथ ही दुर्घटनाग्रस्त कार को जप्त कर थाना के आई। घायलों की पहचान बिहार के मधुबनी थाना क्षेत्र निवासी मो० उवेद 38, मो० जुनैद 16, मो०नोशाद (चालक) 20 के रूप में की गई।