
वीरपुर। बेगूसराय वीरपुर संजात पर फुलकारी मुबारकपुर के समीप सड़क दुर्घटना में एक छात्रा की मौत हो गई। मृतक छात्रा की पहचान भवानंदपुर पंचायत के वार्ड 11 निवासी रामकुमार साह 17 वर्षीय पुत्री करीना कुमारी के रूप में की गई है। स्थानीय लोगों ने बताया कि बाइक पर सवार होकर वह परीक्षा देने के लिए बेगूसराय जा रही थी। इसी दौरान पीछे से पिकअप ने ठोकर मार दी। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। इलाज के लिए जाने के दौरान उसकी मौत हो गई। घटना से गुस्साए ग्रामीणों ने सड़क जाम कर दिया। मौके पर पहुंचकर बीडीओ सीओ समेत कई जनप्रतिनिधियों ने ग्रामीणों को समझा-बुझाकर सड़क जाम समाप्त कराया।