
वीरपुर। गांधी स्मारक प्लस टू विद्यालय नौला गढ़ के मैदान में खेले जा रहे दिलीप मेमोरियल क्रिकेट टूनार्मेंट के दूसरे मैच में सूर्यपुरा की टीम ने बनहारा को 33 रनों से पराजित किया। मैच का शुभारंभ पंसस मुकुल प्रकाश ने किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए सूर्यपुरा की टीम ने निर्धारित 16 ओवर में 9 विकेट पर 143 रन बनायी। जवाब में खेलने उतरी बनहारा की टीम ने 16 ओवर में 7 विकेट पर 110 रन ही बना सकी। सूर्यपुरा के खिलाड़ी अनिल कुमार ने 15 गेंदों का सामना कर 50 रन बनाए व 1 विकेट हासिल किए। उन्हें मैन आॅफ द मैच का खिताब दिया गया। मैच के अंपायर संतोष व सुजीत थे। वहीं कमेंट्री वीरेंद्र एवं संजीव ने किया। स्कोरर के रूप में रौशन कुमार थे।