
साहिबगंज। 30 जनवरी 2022 को महात्मा गांधी की शहादत दिवस के अवसर पर दो कार्यक्रम एक सीपीआईएम की जिला कमेटी की ओर से तथा दूसरा साहिबगंज जिला बीड़ी श्रमिक यूनियन की ओर से कार्यक्रम कर महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि दी गई। इस अवसर पर देश में बढ़ रहे संप्रदायवादी ताकतों के खिलाफ, नस्लवादी तत्वों के खिलाफ, एवं रंगभेदी तत्वों के खिलाफ एकजुट होकर संघर्ष करने का संकल्प लिया। इस कार्यक्रम में सीपीआईएम राज्य सचिव मंडल के सदस्य कामरेड मोहम्मद इकबाल साहिबगंज जिला सचिव कामरेड असगर आलम, कामरेड मालिक अस्तर, कामरेड मंटू उरांव, कमलीनी टुडू एवं बीड़ीमजदूर यूनियन के राजकुमार सिन्हा, रेखा शाह, बसंती साहा एवं अन्य बीड़ी मजदूर गण उपस्थित रहे।