पंजवारा/बाँका। बुधवार को पंजवारा थाना परिसर में सरस्वती पूजा को लेकर शांति समिति की बैठक पंजवारा थाना अध्यक्ष अनिल कुमार साव की अगुवाई में की गई। बैठक में पंजवारा थाना अध्यक्ष अनिल कुमार साव ने बताया कि जिला प्रशासन के आदेशानुसार सार्वजनिक जगहो चौक चौराहो पर मूर्ति बैठाने पंडाल लगाने मूर्ति विसर्जन के दौरान भीड़ जुटाने और ऊख पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा। सरस्वती पूजा मनाने को लेकर किसी भी तरह लाइसेंस निर्गत नही होगा एवं कोरोना गाईड लाईन का पालन करते हुए शांती पूर्ण तरीके से ही मनाना होगा। असामाजिक तत्वों पर प्रशासन की पैनी नजर रहेगी। बैठक में जदयु के प्रखंड अध्यक्ष निखिल बहादुर सिंह पंजवारा पंचायत के मुखिया भोला पासवान, पूर्व सरपंच सुनिल कुमार सिंह, रमेश मंडल, पंचायत समिति सदस्य अनिल पासवान, प्रवीण कुमार सहित पंजवारा थाना क्षेत्र के कई गणमान्य लोग उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here