
बरवाडीह/लातेहारे। सोमवार को बरवाडीह रेलवे के आरओएच शेड कैरेज एड वैगन में वरीय टेक्नीशियन के रूप में पदस्थापित रामचंद्र प्रसाद यादव और श्रीमती विजयालक्ष्मी वरीय टेक्नीशियन के सेवानिवृत्त होने के बाद सहकर्मियों के द्वारा सम्मान में विदाई समारोह का आयोजन किया गया। जहा विदाई समारोह के दौरान मुख्य अतिथि के रुप में सहायक मंडल यांत्रिक अभियंता जीशान अली ने शिरकत की। विदाई समारोह के दौरान दो सेवानिवृत्त वरीय टेक्नीशियन को सहायक मंडल यांत्रिक अभियंता और अन्य कर्मी अधिकारियों के द्वारा शॉल के साथ-साथ उपहार भेंट करके भी सम्मानित किया गया। इस दौरान सेवानिवृत्त हुए दोनों वरीय टेक्नीशियन रामचंद्र प्रसाद यादव और विजयालक्ष्मी में अपने अपने सेवाकाल के दौरान सहकर्मियों से मिले सहयोग की जमकर प्रशंसा करते हुए अपने यादगार पलों को साझा करने का भी काम किया।
वही विदाई समारोह को संबोधित करते हुए सहायक मंडल यांत्रिक अभियंता जीशान अली ने कहा कि किसी भी सेवा में आने के बाद हर कर्मी और अधिकारी का उसके सहकर्मियों से परिवार के रूप में लगा हो जाता है। इसलिए सेवानिवृत्त होने वाले दोनों वरीय टेक्नीशियन सभी कर्मियों के अभिभावक के रूप में थे। सेवानिवृत्त होने के बाद भी वह अभिभावक के रूप में अपने सहकर्मियों का मार्गदर्शन करें यही कामना हमेशा रहेगी। इस दौरान मौके पर सीडब्ल्यूसी जुगनू दास, इंचार्ज आरके उरांव, एसएसई जिंतेंद्र चौधरी, रवि रंजन कुमार, वरीय अनुभाग अभियंता सरोज सिंह, अजंलि कुमारी, आशुतोष श्रीवास्तव, विबेक कुमार, राजेश कुमार, मनीष अकेला, राज किशोर हेंब्रम, अश्विनी कुमार समेत अन्य अधिकारी व कर्मी मौजूद थे।