भागलपुर से आशीष कुमार की खास रिपोर्ट

भागलपुर: जिले के सन्हौला थाना को लगी बड़ी कामयाबी हाथ विदेशी शराब के साथ एक शराब तस्कर को सन्हौला पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है गिरफ्तार किया हुआ तस्कर का नाम चिंटू कुमार उर्फ सुमन कुमार बताया जा रहा है पिता का नाम विजय ठाकुर जोकि साकिर नारायणपुर थाना हनवारा जिला गोंडा बताया जा रहा है विदेशी शराब आर एस 9 बोतल 375ml बीयर 17 बोतल इसके साथ साथ एक बाइक भी बरामद क्या है बरामद किया हुआ गाड़ी नंबर jh 17E 7904 वहीं दूसरी ओर सन्हौला थाना ने सुबह-सुबह 112 बोतल लैला शराब देसी बरामद किया किया गया है वहीं दूसरी ओर शराब छोड़ शराब तस्कर मौके से हुआ फरार

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here