
देवघर। निगम क्षेत्र निवासी बंटी कुमारी को बी पॉजिटिव रक्त की जरूरत थी। इनकी सूचना उज्जवल कुमार राय को मिला। उन्होंने राष्ट्रीय नारायणी सेना के अध्यक्ष अरूप चक्रवर्ती को इस बात की जानकारी दी और बताया कि परिजनों में रक्तदान करने वाला कोई नहीं है और न रक्त कोष में रक्त उपलब्ध है। अध्यक्ष ने इस बात को संज्ञान में लेते हुए अन्य सदस्यों से संर्पक किया। वहीं सदस्य गुरुदेव दास से अपनी इच्छा जताते हुए रक्तदान कर परिजनों को सौंपा।
वहीं गुरुदेव ने कहा कि सेना के सदस्य आए दिन निस्वार्थ भाव से एक दूसरे के रक्त की कमी को पूरा करते आ रहे हैं और निरंतर हम सभी सेना एकजुट होकर जनसेवा कार्य करते रहेंगे।
इस सम्बंध में अध्यक्ष अरुप चक्रवर्ती ने कहा की राष्ट्रीय नारायणी सेना के सदस्यों द्वारा रक्तदान कर हर जरूरतमंदों के रक्त की कमी को पूरा करने का काम किया जा रहा है, पर जरुरत है रक्तदान के क्षेत्र में युवा पीढ़ी बढ़चढ़ कर आगे आये।
इस दौरान मौके पर पूनम प्रकाश सिंह, राजीव उर्फ राधे झा, सौरभ कुमार, उज्जवल कुमार राय, गौरव सिंह, गौतम सिंह, दीपू राज, सुनील कुमार गुप्ता, राजू वर्मा, राहुल, बबली आदि उपस्थित थे।