
देवघर। 30 जनवरी 2022 श्री श्याम कीर्तन मंडल कास्टर टाउन स्थित श्री श्याम मंदिर में श्री श्याम प्रभु का शीश स्थापना दिवस बड़ी ही धूमधाम से मनाया जा रहा है। प्रात: 10:00 बजे श्री श्याम प्रभु को निशान अर्पण भक्तों के द्वारा किया गया। इस अवसर पर बाबा के नयनाभिराम दर्शन, अलौकिक श्रृंगार के साथ भक्तों को हुए, तत्पश्चात संध्या आरती के तुरंत बाद गणेश वंदना म्हारा प्यारा रे गजानन आई जो उसके बाद शिव भोले भंडारी को दिल से ना भुलाना तू शंभू त्रिपुरारी की आरती गाना दो तु उसके बाद बजरंगबली की हनुमान भरोसा तेरा है। उसके बाद गुरुदेव दया करके मुझको अपना लेना उसके बाद भजनों की झड़ी लग गई। मेरे शीश के दानी का सारे जग में डंका बाजे, किस्मत वालों को मिलता है श्याम तेरा दरबार, लो आ गया अब तो शाम में शरण तेरी, श्याम बाबा को श्रृंगार मन भावे खाटू वाले को दरबार मने भावे के साथ ही इस उत्सव मे भजनों की गंगा प्रवाहित हुई।
भक्तों ने झूम झूम कर नाच नाच कर बाबा श्याम को रिझाया। इस अवसर पर बाबा को छप्पन भोग लगाया गया। पूरे मंडल को विद्युत लाइट बैलून से सजाया गया। कोलकाता से आए फूलों से बाबा का आलोंकिक सिंगार किया गया। पूरा श्याम कीर्तन मंडल परिवार इस उत्सव को सफल बनाने में सुबह से लगे रहे। यह जानकारी मंडल के प्रवक्ता पंकज पचेरीवाल एवं रोहित सुल्तानिया ने संयुक्त रूप से दी।