Madhya Pradesh : रामनाथ कोविद आज भोपाल में दो कार्यक्रमों में होंगे शामिल

भोपाल : राष्ट्रपति रामनाथ कोविद मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में आज दो कार्यक्रमों में शामिल होंगे।
श्री कोविद शुक्रवार को पुणे में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होने के बाद शुक्रवार देर शाम भोपाल पहुंचे थे। वे हवाईअड्डे से सीधे राजभवन पहुंचे और रात्रिविश्राम किया।

राष्ट्रपति आज सुबह लगभग 11 बजे यहां कुशाभाऊ ठाकरे अंतर्राष्ट्रीय कंवेंशन सेंटर में आरोग्य भारती की ओर से आयोजित’वन नेशन वन हेल्थ सिस्टम इस द नीड ऑफ आवरकार्यक्रम में शामिल होंगे। इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री शिवराज सिह चौहान और अनेक गणमान्य व्यक्ति भी मौजूद रहेंगे।

आधिकारिक सूत्रों के अनुसार श्री कोविद इसके बाद शाम को यहां मोतीलाल नेहरू स्टेडियम में नवीन स्वास्थ्य संस्थाओं के भूमिपूजन और लोकार्पण कार्यक्रम में शिरकत करेंगे। इसके बाद वे रात्रिविश्राम राजभवन में ही करेंगे। सूत्रों ने कहा कि श्री कोविद इसके बाद रविवार सुबह उज्जैन जाएंगे, जहां अखिल भारतीय आयुर्वेद सम्मेलन को संबोधित करेंगे। वे उज्जैन में महाकाल मंदिर में पूजा अर्चना के बाद इंदौर होते हुए दिल्ली लौट जाएंगे।

.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here