Patna: बिहार प्रदेश राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के प्रदेश संयोजक राणा रणवीर सिंह के नेतृत्व में पार्टी के दर्जनों कार्यकर्ताओं ने आसमान छूती रसोई गैस , डीजल और पेट्रोल की कीमतों के खिलाफ पटना के आयकर गोलंबर पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का पुतला दहन किया। इस अवसर पर उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए श्री राणा ने कहा कि केन्द्र सरकार की गलत नीतियों के कारण आज देश में महंगाई चरम सीमा पार कर रही है जिससे मध्यमवर्गीय परिवार एवं गरीब परिवारों को दो जून की रोटी किसी तरह नशीब हो रही है।

श्री राणा ने आगे कहा कि 2014 से पहले रसोई गैस की कीमत में 10 रुपये की बढ़ोतरी होती थी तो भाजपा नेत्री स्वर्गीय सुषमा स्वराज एवं स्मृति ईरानी प्रधानमंत्री को चूड़ी भेजा करती थी तो आज मैं पूछना चाहता हूं भाजपा नेताओं से क्या बाज़ार से चूड़ी गायब हो गई है या उन्हें जनता के दुख तकलीफों से कोई लेना देना नहीं है भाजपा नेताओं का यह कहना कि पेट्रोलियम पदार्थों की कीमतें घटाने बढ़ाने का काम सरकार नहीं करती वो अंतरराष्ट्रीय बाजार पर निर्भर करता है तो श्री राणा ने भाजपा नेताओं से सवाल करते हुए कहा कि जब तक पाँच राज्यों में विधानसभा चुनाव चला तब तक पेट्रोलियम पदार्थों की कीमतों को नहीं बढ़ाया गया ताकि भोली भाली जनता का वोट बटोर सकें जैसे ही चुनाव समाप्त हुए वैसे ही पेट्रोलियम पदार्थों की कीमतें बढ़नी शुरू हो गई। उन्होनें आगे कहा कि रसोई गैस की आसमान छूती कीमतों के कारण आज महिलाएं गोइठा (उपला ) एवं लकड़ियों पर खाना बनाने को मजबूर हैं लेकिन देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को नहीं दिखता की महिलाओं की आँखें खराब हो सकती है एवं धुंआ में रहने के कारण उन्हें श्वास रोग हो सकता है। श्री राणा ने देश के महामहिम राष्ट्रपति से माँग किया है कि पेट्रोलियम पदार्थों की बढ़ती कीमतों पर अंकुश लगाने के लिए केन्द्र सरकार पर दबाव बनाया जाय ताकि देश में महंगाई पर काबू पाया जा सके।

पुतला दहन कार्यक्रम में पार्टी के अनेक पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता मौजूद थे जिसमें प्रमुख हैं – प्रेमानन्द राय , श्रीमती पूजा सिंह , वीरेन्द्र सिंह छोटू , इरफानुलहक , अतुल कुमार सिंह अधिवक्ता , अनिल कुमार सिंह , संजय कुमार , राकेश रंजन पटेल , रंजीत यादव , अजित सिंह , सुनील कुमार सिंह ,सुभाष चंद्रा , सुरेन्द्र पासवान , मोहम्मद शमीम , सुरेन्द्र पाण्डे , विनोद कुमार अधिवक्ता , गोविन्द कुमार , पुरुषोत्तम सिंह , सेराज अहमद , मिथुन कुमार , रौशन कुमार ,चंद्रमोहन कुमार , अभिषेक सिंह , कुमार अभिषेक , मिथुन पासवान , आदि।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here