
पंजवारा/बॉका। धोरैया प्रखंड के रणगाँव पंचायत में वार्ड क्रियान्वयन एवं प्रबंध समिति के चुनाव में पंचायत के वार्ड संख्या तीन में नुतन देवी की अध्यक्षता में कुमार सन्नी वार्ड सख्या 4 में गुंजन ठाकुर की अध्यक्षता में गोविंद पूर्वे और वार्ड संख्या 5 में नीतु सिंह की अध्यक्षता और कार्य पालक सहायक संतोष कुमार के मौजुदगी में आशुतोष कुमार सिंह वार्ड सचिव चुना गया। बुधवार को वार्ड संख्या 6 में आयोजित वार्ड क्रियान्वयन एवं प्रबंध समिति के चुनाव के लिए आयोजित वार्ड सभा अध्यक्ष सुरेश कुमार की अध्यक्षता में हंगामे की वजह से स्थगित कर दिया गया।