देवघर। इस शहर के चर्चित जाने-माने युवा पत्रकार अविनाश का बुधवार की अहले सुबह 4:00 बजे के करीब ब्रेन हेमरेज से मौत हो गई पत्रकार अविनाश के मौत की खबर से मुहल्ले सहित शहर में पत्रकारों और राजनीतिक एवं सामाजिक लोगों और उनके समर्थकों में शोक की लहर दौड़ गई उनके निधन पर पत्रकार आशुतोष झा गुड्डू झा प्रोफेसर रामनंदन सिंह अजय संतोषी अशोक वर्णवाल विकास कुमार जेम्स कुमार नवाब अमित सोनी प्रेम रंजन गोपाल शर्मा जामताड़ा से विनोद सरचर धनबाद से शिव रंजन सिंह,कांग्रेस जिलाध्यक्ष मुन्नम सजंय, अवधेश प्रजापति, राजद से पूर्व मंत्री सुरेश पासवान, प्रो फणीभूषन यादव, लोजपा से लालमनी झा, जदयू से प्रमोद गांधी समेत दर्जनों लोगों ने भावभीनी श्रद्धांजलि दी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here