गिरिडीह। भाकपा माले राज्य कमिटि सदस्य राजेश यादव ने कहा कि पहले से ही चांदी काट रहे देश के कारपोरेट जगत को मोदी सरकार के आज पेश किए गए केंद्रीय बजट में फिर से फायदा पहुंचाने की कोशिश की गई है। जबकि आम लोगों को इस बजट से कोई फायदा होनेवाला नहीं है।
बजट में कारपोरेट टैक्स को 18 से घटाकर 15 प्रतिशत करके जहां उन्हें सीधे तौर पर फायदा पहुंचाने की गारंटी कर दी गई है। वहीं अभूतपूर्व महंगाई और रुपए के अवमूल्यन के बावजूद नौकरी-पेशा करने वालों सहित देश के मध्यवर्ग को टैक्स स्लैब में कोई बढ़ोतरी नहीं करके सीधे फजीहत में डालने का काम किया गया है।

इस बजट से देश के करोड़ों किसान, मजदूर, बेरोजगार युवाओं सहित अन्य मेहनतकश तबके को भी घोर निराशा हाथ लगी है। स्वास्थ्य, शिक्षा, राशन जैसी निहायत ही जरूरी क्षेत्रों में भी देश के करोड़ों गरीबों को कोई फायदा मिलने वाला नहीं है। कुल मिलाकर निर्मला सीतारमण द्वारा पेश इस बजट ने यह साबित कर दिया है कि मोदी सरकार देश की जनता के अच्छे दिन कभी नहीं ला सकती।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here