देवघर: मारवाड़ी युवा मंच देवघर शाखा के आतिथ्य में मंडल स्तरीय क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया गया जिसमे देवघर शाखा एवं गिरिडीह शाखा के बीच मैच कराया गया। इस टूर्नामेंट में गिरिडीह शाखा की ओर टॉस जीतकर पेहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया गया।

जिसमे उनकी ओर से रिसभ सरावगी ने 17 गेंदों में 40 रन, अभिषेक सिंघानियाँ ने 37 गेंदों में 85 रन, साकेत केड़िया नें 31 गेंदों में 65 रन, नितेेश जालान ने 7 गेंदों में 13 रन तथा देवघर शाखा की ओर से आयुष जगनानी 23 गेंदों में 41 रन , केशव चोखानी नें 27 गेंदों में 49 रन, पंकज भालोटिया ने 9 गेंदों में 24 रन, हर्ष जगनानी ने 10 गेंदों में 17 रन , रोहित सुलतानियाँ ने 5 गेंदों में 15 रन , माधव चोखानी नें 5 गेंदों में 5 रन, अनुपम बाजला नें 3 गेंदों में 3 रन बनाकर शानदार पारी खेली।
इस टूर्नामेंट में गिरिडीह शाखा ने देवघर शाखा को हराकर विजय प्राप्त की। टूर्नामेंट के मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार गिरिडीह शाखा के युवा अभिषेक सिंघानियाँ को दिया गया। इस टूर्नामेंट में अतिथि के रूप में झारखंड प्रांतीय मारवाड़ी युवा मंच के प्रमंडलिय उपाध्यक्ष युवा आलोक अग्रवाल, देवघर चैम्बर ऑफ़ कॉमर्स के अध्यक्ष रवि केशरी, देवघर स्पोर्ट्स एसोसिएशन के सचिव आशीष झा, इत्यादि मौजूद थे जिन्होंने विजेताओं को पुरस्कृत किया।

इस आयोजन को सफल बनाने में शाखा अध्यक्ष अभिषेक अग्रवाल, सचिव अमित छावछरिया, अनुज धानुका, संयोजक पंकज भालोटिया एवं केशव चोखानी, विवेक लाठ, विवेक टिबड़ेवाल, इत्यादि ने अहम् भूमिका निभायी। यह जानकारी मीडिया प्रभारी रोहित सुलतानियाँ ने दी।