
मोहनपुर। प्रखंड कार्यालय परिसर में आज पंचायत सचिवालय स्वयंसेवक संघ की बैठक की गई। जिसमें मुख्य रुप से प्रोत्साहन राशि पंचायत स्वयंसेवक को कार्य से वंचित रखने को लेकर विशेष रुप से चर्चा किया गया। और कहा गया कि अगर हम लोगों को प्रोत्साहन राशि को लेकर अगर हमारी मांगे पूरी नहीं की गई। तो आगामी 7 फरवरी को अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन करेंगे। धरना प्रदर्शन को लेकर प्रखंड अध्यक्ष मोहम्मद शाहजहान शेख, सचिव साकेत कुमार, कोषाध्यक्ष वीरेंद्र यादव, सुमित कुमार, आशीष दास, अजय यादव सहित सभी स्वयंसेवक उपस्थित थे।