
रांची। आज टुंडी विधायक सह सत्तारूढ़ दल के सचेतक मथुरा प्रसाद महतो जी रांची पहुंचे और बोकारो-धनबाद जिला में भोजपुरी, मगही व अंगिका भाषा को क्षेत्रीय/जनजातीय भाषा मे चिन्हित करने का हो रहे विरोध को लेकर युवा मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से सीएम आवास में मुलाकात की। इस दौरान शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो एवं पूर्व लोकप्रिय विधायक योगेंद्र प्रसाद महतो ने भी सीएम से मुलाकात की। विधायक ने सीएम को अवगत कराया कि भोजपुरी, मगही व अंगिका भाषा को उक्त जिलों में चिन्हित करने से लोगों में आक्रोश है और विरोध हो रहा है। उन्होंने कहा कि इस मामले में पुनर्विचार कर फैसला वापस लेने का आग्रह किया। विधायक ने माननीय मुख्यमंत्री से वापस लेने की मांग की थी।