बतौर मुख्य अतिथि लातेहार विधायक वैद्यनाथ राम भी कलश यात्रा में हुए शामिल, मुख्य यजमान को कलश देकर यात्रा की शुरुआत की

चंदवा। चंदवा प्रखंड के आन शिव मंदिर में शनिवार को भव्य कलशयात्रा के साथ श्रीश्री रामचरितमानस नवाह्यपरायन महायज्ञ शुरू हो गया। अहले सुबह शिव मंदिर स्थित यज्ञ परिसर से कलश यात्रा निकाली गयी, कलश यात्रा में बतौर मुख्य अतिथि लातेहार विधायक वैद्यनाथ राम व लातेहार जिला ट्रक एसोसिएशन के अध्यक्ष लाल रंजन नाथ शाहदेव शामिल हुए। यज्ञ समिति के लोगों ने राम नाम का पट्टा देकर उनका स्वागत किया।

ततपश्चात विधायक वैद्यनाथ राम शिव मंदिर में दर्शन कर मुख्य यजमान रिगुल भुईया सह पत्नीक को हाथ मे कलश प्रदान कर कलश यात्रा प्रारंभ करवाया। जिसके बाद कलश यात्रा नगर भ्रमण करते हुए घघरी नदी पहुंची, जहां विधिवत पूजन के उपरांत वैदिक मंत्रोचार के बीच कलश में जल भरा गया। जिसके बाद कलश में भरे जल को लेकर श्रद्धालु यज्ञ स्थल पहुंचे जहां कलश को स्थापित किया गया।

कलश यात्रा के समापन के बाद श्रद्धालुओं के बीच प्रसाद का भी वितरण किया गया। मौके पर युवा नेता अंकित पांडेय, यज्ञ समित के समिति के संरक्षक कृष्णा प्रसाद भगत, राजन भगत एवं लाल रंजन नाथ शाहदेव व मुखिया रुणा देवी अध्यक्ष-लक्ष्मण यादव, उपाध्यक्ष दिनेश प्रसाद, सचिव नितेश यादव, सह सचिव-अजय प्रसाद, कोषाध्यक्ष आदित्य प्रसाद साहू, समित सदस्य रामनन्दन साहू, पंकज यादव, संतोष यादव, रणधीर प्रसाद, राजेश भुईया, झारि भुईया, भीरगुराज यादव, कमलेश यादव, शंकर भुईया, मगर व्यास, राजू प्रसाद, रविन्द्र प्रसाद, प्रमोद प्रसाद, पवन कुमार, शिवशंकर प्रसाद, गौरीशंकर भगत समेत दर्जनों धर्म प्रेमी मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here