देवघर। उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी मंजुनाथ भजंत्री की अध्यक्षता में पेड़ा व्यवसाय को बढ़ावा देने के अलावा देश-विदेश के विभिन्न हिस्सों से बाबाधाम के पेड़ा की आपूर्ति एवं जीआई टैगिंग को लेकर किये जा रहे कार्यों की विस्तृत समीक्षा बैठक का आयोजन समाहरणालय सभागार में किया गया। इस दौरान उपायुक्त द्वारा जानकारी दी गयी कि देवघर जिलान्तर्गत संचालित सभी उद्योगों को विश्वपटल पर लाने एवं निर्यात को बढ़ावा देने के दिशा में समिति द्वारा कार्य किया जाय, ताकि जिले एवं राज्य का नाम के साथ-साथ इन उद्योगों से जुड़े हुए लोगो को भी आर्थिक रूप से सुदृढ़ और सशक्त किया जा सके। इसके अलावे बैठक के दौरान रिजनल इंचार्ज एपीईडीए कोलकाता संदीप साहा ने पेड़ा निर्यात को लेकर की जाने वाले विभिन्न कार्यों की रूपरेखा से सभी को अवगत कराया। साथ ही बैठक में उपस्थित पेड़ा उद्योग, चावल उद्योग एवं संथाल परगना चैम्बर आॅफ कॉमर्स के सदस्यों ने अपने-अपने सुझावों को उपायुक्त समक्ष रखा। इस दौरान उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री ने पेड़ा उद्योग का जियो टैगिंग से जोड़ने के चल रहे कार्यों की जानकारियों से अवगत हुए, ताकि इसकी सुगमता उपलब्ध्ता आसानी से हो सके और बाबाधाम के प्रसाद पेड़ा को सही तरीके से प्रचारित और प्रसारित किया जा सके।

आगे बैठक के दौरान उपायुक्त ने देवघर के प्रसाद पेड़ा को देश विदेश तक पहुंचाने के कार्यों को लेकर किये गये विभिन्न कार्यों की समीक्षा करते हुए निर्यात, पैकेजिंग, सामानों की डिलिवरी व गुणवत्ता को लेकर किये जाने वाले कार्यों को लेकर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक व उचित दिशा-निर्देश दिया। साथ हीं लंबे समय तक सामानों की गुणवता बनी रहे। इस हेतु किये जाने वाले पैकेजिंग को लेकर उपायुक्त ने एपीईडीए के अधिकारियों को आवश्यक सहयोग करने की बात कही, ताकि इस कार्य योजना को जल्द से जल्द धरातल पर उतारा जा सके। आगे चावल निर्यात को लेकर विभिन्न बिन्दुओं पर विस्तृत चर्चा की गयी, ताकि आने वाले समय में जिले से चावल का निर्यात विदेशों तक किया जा सके। बैठक के दौरान उपायुक्त ने संबंधित विभाग के अधिकारियों को एपीईडीए के अधिकारियों से समन्वय स्थापित करते हुए इस दिशा में कार्य करने का निदेश दिया, ताकि तय समयानुसार कार्यों को पूर्ण किया जा सके। इस दौरान उपरोक्त के अलावे रिजनल इंचार्ज एपीईडीए कोलकाता संदीप साहा, महा प्रबंधक जिला उद्योग केन्द्र सैमरॉम बारला, जिला जनसम्पर्क पदाधिकारी रवि कुमार, डीसी सेल के अधिकारी चिन्मय पाटिल, सहायक जनसम्पर्क पदाधिकारी रोहित कुमार विद्यार्थी, मुख्यमंत्री लघु कुटीर उद्योक के समन्वयक नीरज कुमार, विभिन्न प्रखण्डों के प्रखण्ड उद्यमी समन्वयक के साथ-साथ संबंधित विभाग के अधिकारी व संथाल परगना चैम्बर आॅफ कॉमर्स के सदस्य, पेड़ा व्यवसाय के प्रतिनिधि आदि उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here