देवघर। निगम क्षेत्र अंतर्गत विभिन्न सरकारी और गैर सरकारी स्कूलों सहित दर्जनों युवाओं की टोली ने काफी धूमधाम से विद्या की देवी मां सरस्वती की पूजा अर्चना की। इसी क्रम में बचपन प्ले स्कूल में भी बच्चों ने काफी उत्साह से विद्या की देवी की पूजा किया। इस दौरान विद्यालय का वातावरण पूरी तरह से भक्तिमय हो गया था। वही रंग-बिरंगे परिधानों में छोटे-छोटे बच्चे भी काफी आकर्षक दिख रहे थे। पूरी व्यवस्था को सुचारू संचालन के लिए स्कूल की निदेशक रुपाश्री तटस्थ दिखीं और बच्चों के उत्साह को बढ़ाते हुए खुद भी पूजा अर्चना किया। वहीं मौके पर रूपाश्रि ने कहा कि माँ सरस्वती की पूजा तो हम सभी को प्रत्येक दिन करना है पर आज के दिन का विशेष महत्व होता है। में मां सरस्वती से प्रार्थना करती हूँ कि सभी प्राणियों में ज्ञान का भंडार भरें। वहीं मौके पर बच्चों ने भी उत्साह से पूजा अर्चना कर पुष्पांजली अर्पित किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here