फिल्म Ponniyin Selvan-2 ने केवल चार दिनों में पार किया सौ करोड़ का आंकड़ा 


इंटरनेट डेस्क। बॉलीवुड की स्टार अभिनेत्री ऐश्वर्या राय और चियान विक्रम स्टारर फिल्म पोन्नियिन सेल्वन-2 का इन दिनों बॉक्स ऑफिस पर जलवा देखने को मिल रहा है। ये फिल्म दुनियाभर में अपनी सफलता का परचम लहराती नजर आ रही है।

खबरों के अनुसार, इंडियन बॉक्स ऑफिस पर इस फिल्म ने 100 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है। इस फिल्म का सोमवार तक यानी चार दिनों में बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 105.2 करोड़ रुपए हो चुका है। वीकेंड पर घरेलू बॉक्स ऑफिस पर इस फिल्म ने 79 करोड़ के लगभग बिजनेस किया था।

हिंदी में पीएस-2 ने सोमवार को 1.97 करोड़ की कमाई करने में सफल रही। इस प्रकार वह हिन्दी में 9.17 करोड़ रुपए की कमाई करने में सफल हुई है। कमाई के मामले में पोन्नियिन सेल्वन-2 ने सलमान खान की फिल्म किसी का भाई, किसी की जान को भी पीछे छोड़ दिया है। किसी का भाई, किसी की जान ने दस दिनों में सौ करोड़ का आंकड़ा पार किया था।

PC:jagran

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here