बरवाडीह/लातेहार। बरवाडीह प्रखंड विकास पदाधिकारी राकेश सहाय ने अपने पूर्व वाहन चालक शेखर मुलाकात की, काफी लंबे समय से बीमार एवं अस्वस्थ चल रहे हैं। वहीं रविवार को बरवाडी प्रखंड विकास पदाधिकारी राकेश सहाय उनके आवास पहुंचकर उनका स्वास्थ्य संबंधी जानकारी ली। इसके साथ ही बरवाडीह वीडियो ने शेखर को गर्म कपड़े, कम्बल तथा आर्थिक सहायता प्रदान की, तथा उनका हालचाल जाना। इसके साथ ही बरवाडीह प्रखंड विकास पदाधिकारी राकेश सहाय ने सरकारी योजना के तहत उन्हें दिव्यांग पेंशन का भी लाभ प्रदान किया। बरवाडी प्रखंड विकास पदाधिकारी के पूर्व चालक शिखरजी पैरों एवं कमर से पूरी तरह लाचार हैं तथा अस्वस्थ रहते हैं। बताते चलें कि वर्तमान बरवाडीह प्रखंड विकास पदाधिकारी राकेश सहाय कुछ साल पहले बरवाडीह प्रखंड मुख्यालय में बतौर अंचलाधिकारी पदस्थापित थे। तब शेखर उनके वाहन चालक हुआ करते थे।

ज्ञात हो कि व्यक्तिगत कार्यों या सरकारी कार्य के लिए यहां से बतौर अंचलाधिकारी स्थान्तरित होने के बाद भी जब बीडियो राकेश सहाय बरवाडीह आते थे, तो शेखर से अवश्य मुलाकात कर उनका हालचाल एवं स्वास्थ्य संबंधित जानकारी लेना नहीं भूलते थे। वही बताते चलें कि बरवाडी प्रखंड विकास पदाधिकारी के द्वारा लोगों के कल्याण एवं सरकारी योजनाओं का लाभ देने के लिए लगातार जमीनी स्तर पर कार्य किया जाता रहा है। जिससे प्रखंड क्षेत्र के लोग लाभान्वित होते रहे हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here